उदयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों टीम ने आंगवाडी केन्द्रों पर वितरीत पोषाहार के बिल का भुगतान करने के एवज में आंगनवाडी कार्यकर्ता से २३ हजार रूपये रिश्वत लेते महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी झाडोल शिला तिवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के पुलिस एव अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि आंगनवाडी कार्यकर्ता बेलन्यिा निवासी किशन कुंवर पत्नी स्व दलपतसिंह राजपूत ने १८ अक्टूबर को कलस्टर जेताणा पोषाहार का बील पास करवाने के एवज मे हिरणमगरी सेक्टर ५ निवासी हॉल महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी झाडोल शिलातिवारी पत्नी योगेश अग्निहोत्री के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दी। जिसका सत्यापन करने के बाद शुक्रवार को योजनानुसार किशन कुंवर ने परियोजना अधिकारी कार्यालय झाडोल पहुच कर सीडीपीओं को २३ हजार रूपये रिश्वत दी। इसका इशारा मिलते ही मांके पर मौजूद ब्यूरो के पुलिस उप अधीक्षक राजीव जोशी,अख्तर खान हेडकास्टेबल हिम्मत सिंह, कास्टेबल जितेन्द्र सनाड्य, ,संतोष कुमार, शेलेन्द्र, बाबूलाल, मुनिर मय टीम में सीडीपीओं को रिश्वतराशी लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया।कार्यवाहीं के बाद पुलिस उप निरीक्षक सुन्दरलाल सोनी, कास्टेबल हेमन्त, नन्दकिशोर पण्ड्या, भगवत सिंह, शंकरलाल, युडीसी कैलाश व्यास, एलडीसी धमेन्द्र मय टीम ने आरोपी के उदयपुर हिरणमगरी स्थित निवास पर पहुच कर तलाशी शुरू की। पूछताछ में पता चला कि ३०७ आंगनवा$डी केन्द्र है, १० गांवों पर एक कलस्टर होता है तथा इससे ३ उपर समिति सदस्य जो शक्कर, चने की दाल, गेहू खरीद कर पोषाआहार तैयार कर राज्य सरकारी की ओर से दुग्धपान महिला, ३ वर्ष के बच्चो एवं गर्भवती सहिलाओं को सप्ताह में एक बार वितरण किया जाता हैं। कलस्टर द्वारा सामग्री खरीदने पर सीडीपीओं द्वारा निरीक्षण कर उसका बिल पास किया जाता है। शीला के अधीन १८ में से एक कलस्टर जेताणा का ३ माह का ४ लाख ६२ हजार रूपये का बील था। जिसकी समिति सदस्य किशन की मां सज्जन कुवर वृद्घ होने पर वह सीडीपीओं के पास बील पास करवाने गई। जहां परियोजना अधिकारी ने उत्त* बील पास करवाने के एवज में १० प्रतिशत रिश्वत की मांग की। दोनों के बीच हुई वार्ता में २३ हजार रूपये में मामला तय होने पर आरोपी ने पीएनबी बैंक के नाम तीन माह का चैक सुपुर्द किया कर रिश्वत की मांग की। इस पर किशन पुंॅ*वर ने ब्यूरों को शिकायत की। आरोपी सीडीपीओं शीला तिवारी के पति योगेश रोडवेज में ओ एस के पद पर कार्यरत है।