उदयपुर, 13 दिसंबर। जयपुर के जांबाजों ने मोटरसाइकिल पर अपने हैरतअंगेज स्टंटों से शहरवासियों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया।
प्रसिद्ध कार्यक्रम ‘‘स्टंटमेनिया’’ में जलवा बिखेर चुके सौरभ एंड ग्रुप ने मंगलवार को पैसिफिक हिल परिसर में रोमांचकारी मोटरसाइकिल करतबों से उपस्थित छात्र-छात्राओं को हैरत में डाल दिया। सौरभ जैन के नेतृत्व में रिहेन भारद्वाज, दिग्विजयसिंह नाथावत, अजमत खान, शाहिडी पठान तथा पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत ने होंडा कि विभिन्न मोटरसाइकिलों पर स्टोपीज, सर्लक विली, डोनट्स तथा बर्न आउट आदि स्टंट दिखाए। पैसिफिक विश्वविद्यालय के सचिव राहुल अग्रवाल तथा समर्थ होंडा के निदेशक आशिष अग्रवाल ने स्टंटमेनों के पीछे बैठकर बाईक सवारी का लुत्फ उठाया। इससे पूर्व आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरसकृत किया।
कल स्टंट गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में
बुधवार को ये सभी जांबाज स्टंटमेन पैसिफिक डेंटल कोलेज तथा गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में अपना प्रदर्शन करेंगे। पैसिफिक विश्वविद्यालय के छात्रों तथा स्टॉफ सदस्यों के लिए समर्थ होंडा द्वारा विशेष स्कीम ऑफर कि पेशकश गई है जिसके तहत आकर्षक नकद छूट तथा एमपी 3 प्लेयर प्रत्येक गाड़ी के साथ दिया जाएगा। यह योजना 25 दिसंबर तक चालू रहेगी।