निर्धारित वजन से भी अधिक निकली हेण्ड कार्र्ट्स
स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष ने की विपक्ष की निंदा
उदयपुर, नगर परिषद में स्वास्थ्य समिति द्वारा क्रय किये गये हेण्ड कार्ट्स को लेकर शुक्रवार को माहौल गर्माया रहा और स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष ने सबके सामने हेण्ड कार्ट्स को तुलवा कर घोटाले के आरोपों को निराधार साबित कर दिया।
बुधवार को सम्पन्न नगर परिषद में साधारण सभा की बैठक में स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष द्वारा हेण्ड कार्ट्स के क्रय का प्रस्ताव पास करवाया था। उन कार्ट्स की क्वालिटी को लेकर कांग्रेस पार्षद मोहम्मद अय्युब ने सवाल उठाये थे और उसी बात को लेकर गुरूवार को प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमाली, मो.अयुब सहित अन्य कांग्रेसी पार्षदों ने हेण्ड कार्ट्स खरीद प*रोख्त में घोटाले का आरोप लगाते हुए आयुत्त* को जांच करवाने और क्रय आर्डर निरस्त करवाने के लिए पत्र लिखा था कि सेम्पल में आये हैण्ड कार्टस और आर्डर के बन के आये हेण्ड कार्ट्स में वजन और क्वालिटी का कोई प*र्क है इनके जवाब में शुक्रवार को स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिघंवी ने सभी समिति अध्यक्षों को बुलाया ओर उनके सामने सत्यापन के लिए सेम्पल और आर्डर के बनकर आये हेण्ड कार्ट्स का वजन कराया जिसमें सेम्पल में आये कार्टस को वजन से आर्डन में बन कर आये कार्टस २ किलो और ज्यादा निकला। पारस सिघंवी ने सिर्प* हंगामा किया ओर माहौल शांत बनाने के लिए विपक्ष के बेबुनियाद आरोपो की निंदा की।