घोटाले की आशंका के चलते प्रतिपक्ष ने दिया ज्ञापन
उदयपुर, नगर परिषद में स्वास्थ्य एवं सफाई समिति द्वारा ४०० हेण्ड कार्डस की खरीद पर घोटाले और घपले की आशंका के चलते प्रतिपक्ष के नेता दिनेश श्रीमाली ने आयुक्त को पत्र लिखकर क्रय आदेश निरस्त करने की मांग की है।
श्रीमाली ने बताया कि स्वास्थ्य समिति सदस्य अय्युब लोहार ने मैसर्स जैन ट्रेडर्स व अम्बाला केन्ट से प्राप्त हेण्ड कार्डस नियमानुसार नहीं है। प्राप्त हैण्डकार्डस का फिजिकल वेरीफिकेशन कराया जाय। उन्होंने कहा कि क्रय आदेश के पूर्व भेजे गये सेम्पल के अनुसार नहीं है तथा भेजे गये सेम्पल के आधे वजन के हेण्ड कार्डस है। उन्होंने बोर्ड बैठक में सभापति एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष ने राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर क्रय करने का बहाना बनाकर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया।
प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमाली के साथ अन्य पार्षद अय्युब लोहार, कैलाश साहू, बाबुलाल घावरी ने परिषद आयुक्त को घटिया सामग्री की जांच कर क्रय आदेश निरस्त करने की मांग की है।
इधर, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष ने अपने उपर लगाये आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि जांच करवा लेंगे और कहीं कमी पाई जाती है तो आदेश निरस्त कर दिये जायेंगे।