उदयपुर, पुत्रियों को लेकर घर से भागी महिला व उसके प्रेमी को हिरणमगरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज सिंह के निर्देश पर हिरणमगरी थानाधिकारी कैलाश खटीक मय टीम ने गुरूवार को रिको इंडस्ट्रीज एरिया स्थित होटल ग्रीन चिली में ठहरी मोहम्मदपुर हरियाणा निवासी मिस्किता (२५) पत्नी अरसद, पुत्री संजीदा (०३), पूसील (०३) एवं प्रेमी भरतपुर पहाडी निवासी कासम को पकडकर थाने लेकर आये प्रकरण के अनुसार ढाई माह पहले मिस्किनी पति को छोडकर प्रेमी के साथ उदयपुर आई थी। इस पर परिजनों ने उसके लापता होने पर मोहम्मदपुरा थाने में गुमशुदी की रिपोर्ट करवाई थी। इस संबंध में क्राइम ब्रांच की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज सिंह के निर्देश पर उन्हें धरदबोचा। सूचना करने पर हरियाणा पुलिस उदयपुर के लिए रवाना हुई।