उदयपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में २९ सितम्बर को राज्य परिषद् का ६२वां वार्षिक अधिवेशन राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर के सभाकक्ष मे आयोजित किया जा रहा है। इसमें राजस्थान प्रान्त के विभिन्न जिलों से २५० संभागी, राज्य मुख्यालय पदाधिकारी, अधिकारी, शिक्षा अधिकारी, प्राधानाचार्य, स्काउटर्स, गाइडर्स प्रतिनिधि आदि भाग लेंगे।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त(स्काउट) देवानन्द पुरोहित ने बताया कि राज्य परिषद् का वार्षिक अधिवेशन प्रति वर्ष अंग्रेजी वर्ण अनुसार अलग-अलग संभाग के नाम वर्ण अनुसार आयोजित करने का अवसर प्राप्त होता है। इस वर्ष यह दायित्व राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर ने उदयपुर को दिया है। राज्य परिषद् वार्षिक अधिवेशन में सम्मिलित होने वाले समस्त सदस्यों को उत्कृष्ठ व्यवस्था देने एवं मेवाड की परम्परानुसार आतिथ्य प्रदान करने के दृष्टिकोण से समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जा चुका है।
इस अवसर पर राजस्थान प्रान्त की स्काउटिंग गाइडिंग प्रवृति की ओर अधिक बढावा देना,मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार प्रत्येक सरकारी एवं निजी विद्यालय, महाविद्यालय में स्काउटिंग गाइडिंग प्रवृति के सक्रिय संचालन पर विचार विमर्श के साथ ही गत वर्ष २०११-१२ की उपलब्धियों का सिहांवलोकन एवं आगामी वर्ष की नवीन योजनाओं की जानकारी एवं आगामी प्रस्तावित वार्षिक कार्यकम पर चर्चा की जावेगी