उदयपुर,। श्री एकलिंगजी ट्रस्ट से संबंधित विभिन्न मंदिरों सहित कैलाशपुरी एवं सिटी पैलेस प्रांगण में रविवार को जलझूलनी एकादशी पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाकर ठाकुरजी के जल हिण्डोलने के शृंगार कराए जाएंगे तथा शाम को भव्य रामरेवाडिय़ां निकाली जाएगी। सिटी पैलेस स्थित मंदिर श्री बाणनाथजी से ठाकुरजी ज्ञानरायजी, पीताम्बर राय जी एवं बाणनाथ जी की परंपरानुसार विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसी प्रकार कैलाशपुरी स्थित परमेश्वराजी महाराज श्री एकलिंगजी मंदिर पर भी गणेशजी की चल प्रतिमा की रामरेवाड़ी निकाली जाएगी।
सिटी पैलेस में निकलेगी रामरेवाड़ी
Date: