सुखेर थाना पुलिस ने मलिाक खिलाफ धोखधडी करने का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार न्यू केशव नगर निवासी मधूकपूर पुत्री जगदीश कपूर ने परिवार जरिये हाथीपोल निवासी मधू पत्नी सूरेन्द्र मेहता के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया। कि वर्ष २००३ में आवश्यकता होने पर आरोपी से सात लाख रूपये उधार लिये बदले मे सोने चांदी के जेवर, स्टाम्प, चैक दिये। गत दिनों रकम चुकाने के दौरान आरोपी ने जेवर व दस्तावेज देने से इनकार करने पर प्रकरण दर्ज करवाया।इस पर सुखेर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
गिरफ्तार : धानमण्डी थाना पुलिस ने सोमवार को रामद्वारा चोक निवासी मीना देवी पत्नी रामअंचल चोधरी की गुदिया भेरू स्थित दुकान में घूस कर मारपीट करने के आरोपी माली वाडा निवासी बाबूलाल पुत्र नारायण माली को गिरफ्तार किया। आरोपी वीसी चलाता था। जिससे पिडीता रूपये मांगती थी। इस बात को लेकर विवाद था। सायं आरोपी ने शराब के नशे में दुकान में घूस कर मारपीट की तथा केची से हमला करने का प्रयास किया। चिल्लाने पर आरोपी मोके से फरार हो गया।