जयपुर में मंत्री को बताई बेबसी
उदयपुर, आगामी नवम्बर में आयोजित होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविरों को ध्यान में रखते हुए स्थानिय निकायों की दो दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को जयपुर में शुरू हुई। कार्यशाला में सभापति रजनी डांगी एवं आयुक्त सत्यनारायण आचार्य भाग ले रहे हे।
सभापति ने बताया कि कार्यशाला के दौरान स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल एवं प्रमुख शासन सचिव जी.एस.संधू ने उदयपुर की समस्याओं पर चर्चा कर उनके निराकरण का आग्रह किया गया।
उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के पश्चात झीलों के आस पास क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों में भय एवं आक्रोश है इस प्रकार के आदेश से जनता बहुत त्रस्त हो चुकी है। ऐसी स्थिति में सरकार को अपने स्तर पर उचित कार्यवाही करते हुए जनता को राहत देने की दिशा में कार्यवाही करनी चाहिए। इसके साथ ही उदयपुर नगर परिषद के सामने शहर में अतिक्रमणों के खिलाफ कार्यवाही कार्यवाही एक बहुत बडी समस्या है। स्टॉफ की कमी एवं पर्याप्त जाप्ता नहीं होने के कारण कार्यवाही कर पाना संभव नहीं हो रहा है ऐसे में परिषद को पुलिस टीम अपना परिषद परिसर में चौकी की स्थापना की जाए।
सभापति ने प्रशासन शहरों के संग लगने वाले शिविर पर चर्चा करते हुए कहाकि हम आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए इन्हे लगाते है किन्तु स्टाफ पूरा नहीं होने से हम जिस उदेश्यो को लेकर लगाते है वे पूरे नहीं हो पाते।
उदयपुर शहर में यातायात के बढते दबाव एवं आये दिन लगने वाले जाम को ध्यान में रख कर सभापति ने फ्लाई ओवर एवं ऐलिवेटर रोड की मांग की। उन्होंने उदियापोल पर ऐलीवेटर रोड तथा स्टेशन से कोर्ट चौराहा तक फ्लाई ओवर बनाने की आवश्यकता के साथ ही बताया कि हवाई अड्डा मुख्य मार्ग प्रतापनगर जहां आये दिन लम्बा लम्बा जाम लगा रहता है जिससे शहर में आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पडता है। वहां पर भी प*लाई ओवर बनना आवश्यकता बताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की।