उदयपुर. सन्देश यात्रा के अंतर्गत मुख्य मंत्री की प्रस्तावित यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के विभिन्न संगठनों ने तय्यरियाँ जोरो से शुरू कर दी है ।इसी को लेकर उदयपुर देहात एवं शहर जिला कांग्रेस सेवादल के जिला पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों की संयुक्त बैठक हुई ।
सेवादल के प्रदेश प्रभारी महेश त्रिपाठी ने इसी माह उदयपुर में संदेश यात्रा के तहत होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को सफल बनाने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार की योजनाओं को लेकर भी सक्रियता निभाएं।
बैठक में सेवादल के देहात जिला अध्यक्ष दयालाल चौधरी ने सदस्यता अभियान चलाकर कांग्रेस सेवादल के सदस्य बनाने पर जोर दिया। सेवादल के शहर अध्यक्ष गोपाल नागर ने 21 मई को राजीव गांधी की पुण्य तिथी पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
शनिवार को हुई बैठक में सेवादल के संस्थापक नारायण सुब्बाराव हार्डीकर की जयंती संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य राजकुमार पाटिया, लक्ष्मण सिंह मीणा, टेकचंद चौहान, शारदा मीणा, नीना पुरोहित, अब्दुल कयूम सिन्धी, दिलीप टेलर, किशननाथ, असलम खान, अजीज खान, मंजु पांडे, विष्णु पटेल, लिम्बाराम खेर, रणबहादुर सिंह, जुगलकिशोर वैष्णव, जसवंत सरगरा सहित जिले एवं ब्लॉक के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।