उदयपुर, सुखेर थाना क्षेत्र में ट्रोले ने बाइक को चपेट में ले लिया । हादसे में पिता-पुत्र की मृत्यु हो गई तथा पत्नी घायल हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार अपरान्ह सुखेर लक्ष्मणवाडी के समीप ट्रोले ने बाईक को चपेट में ले लिया। हादसे में सिंहाड थाना कुराबड निवासी होशियार सिंह (३०) पुत्र किशन सिंह राजपूत व उसके पुत्र विक्रम सिंह (३) की मौके पर मृत्यु हो गई तथा पत्नी पुनम कुंवर (२१) गंभीर घायल हो गई। हादसे को देख चालक ट्रोला छोड प*रार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौक पर पहुंच मृतको के शव को एम बी चिकित्सालय मोचेरी मे रखवाया तथा घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि होशियार सिंह अपने ससुराल बडी आयाथा लौटते समय उद्योग विहार की तरफ से आ रहे ट्रोले ने बाइक को चपेट में ले लिया।