वेस्टइंडीज के खिलाफ़ इंदौर में चौथे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विरेंदर सहवाग ने शानदार दोहरा शतक लगाकर वनडे मैचों में सबसे बड़ा स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया है. सहवाग सिर्फ़ 149 गेंदों में 25 चौके और सात छक्कों की मदद से 219 रन बनाकर आउट हुए.
46वें ओवर में सहवाग ने वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज पोलार्ड की गेंद को मैदान के बाहर पंहुचाने का प्रयास किया, लेकिन लॉंग ऑन पर मार्टिन को कैच थमा बैठे.
इससे पहले वनडे मैचों में एकमात्र दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने बनाया था. वर्ष 2010 में तेंदुलकर ने ग्वालियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ नाबाद 200 रन बनाए थे. इंदौर के बल्लेबाज़ों को मदद देती पिच पर सहवाग ने चौकों और छक्कों की बरसात लगा दी और सौ रन सिर्फ़ 69 गेंदों में बना दिए.
पारी की शुरुआत करने आए सहवाग लगभग आखिर तक क्रीज़ पर डटे रहे.
टेस्ट मैचों में सहवाग का सर्वाधिक स्कोर 319 है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ़ बनाया था.
सहवाग की विस्फोटक पारी की मदद से भारत ने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 418 रन बनाया. एक दिवसीय मैचों में ये भारत का सर्वाधिक स्कोर है.