प्रभात स्पा सैलुन एण्ड इन्स्टीट्यूट के डायरेक्टर आशोक पालीवाल (अन्तालिया) टर्की में आयोजित वर्कशॉप से उदयपुर लोटे।16 से 18 अक्टूबर 2011 तीन दिवसीय हेयर एवं कलर के वर्कशॉप में 12 देशों के लगभग 1000 हेयर एक्सर्पट ने भाग लिया। इस वर्कशॉप में पहले दिन हेयर कट एण्ड कलर मास्टर क्लास हुई जिसमें ट्रेन्ड एण्ड बेयोन्ड पार्ट 1 किया गया। उसके बाद मेट्रिक्स हेयर शॉं का आयोजन किया गया। दुसरे दिन लुक एण्ड लर्न मास्टर क्लास (हेयर रैडी टु वियर) आयोजित हुआ इसके बाद बिजनेस प्रेजेन्टेषन हुआ व साथ ही मास्टर केट वॉंक शो हुआ। तिसरे दिन भी इस कार्यक्रम के तहत लुक एण्ड लर्न मास्टर क्लास ( अवेन्ट ग्रेड हेयर ) व क्लोसिगं सेरेमनी के साथ मेटिक्स क्रिएटिव शॉं का आयोजन किया गया।
पालीवाल ने बताया कि मेंटिक्स वर्ल्ड टूर में हिन्दुस्तान से 15 हेयर ड्रेसर ने हिस्सा लिया। हेयर शॉं कि खास बात यह रही की वहा क्रिएटीव के साथ कल्चर को समायोजित किया गया था। जाने माने हेयर मास्टर इरोल डगलस ने युरोप के आर्किटेक्चर के साथ हेयर कट व कलर को जोडते हुए शानदार प्रदर्षन किया वही पाऊल फालट्रीक ने भविष्य के टेªन्ड पर प्रकाश डालते हुए हेयर स्टाईलिग कि थी इस हेयर शॉं के माध्यम से महिलाओ व पुरूषो कि हेयर स्टाईलिग में कोस्टयूम के साथ कलर को जोडने पर जोर दिया गया व शोर्ट हेयर कटिग के अन्दर डिस्कनेक्ट तकनिक का इस्तेमाल किया गया।