सप्ताह के दौरान वन्यजीव एवं प्रकृति भ्रमण के कार्यक्रम
उदयपुर, उदयपुर में ५८वां वन्यजीव सप्ताह विविध कार्यक्रमों के साथ एक अक्टूबर से आयोजित किया जाएगा। उपवन संरक्षक वन्य जीव राहुल भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि वन्य जीवों एवं प्रकृति के प्रति बच्चों में प्रारम्भ से ही अनुराग उत्पन्न करने की दृष्टि से विविध प्रतियोगिताएं आयोजित कि जाएंगी। उन्होंने बताया कि सप्ताह के पहले दिन १ अकटुबर को प्रात: ८ से दोपहर १२ बजे तक गुलाब बाग स्थित जंतुआलय में कक्षा नर्सरी से ८वी तक के छात्र-छात्राओं को जन्तुआलय का भ्रमण कराया जाएगा। सप्ताह के दौरान ३ अक्टूबर को प्रात: ९ से दोपहर २ बजे तक कक्षा ६ स १२वी तक के विद्यार्थियों को वन्यजीव अभ्यारण्य सज्जनगढ में प्रकृति भ्रमण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ४ अक्टूबर को प्रात: ९ से साय: ३ बजे तक कक्षा ६ से १२ तक के छात्र-छात्राओं को बाघदरा नेचरपार्क के मुख्य द्वार से बाघदारा तालाब तक पैदल भ्रमण कराया जाएगा। इसी प्रकार ५ अक्टूबर को प्रात: ९ से सांय: ५ बजे तक वन्य जीव अभ्यारण्य जयसमन्द का भ्रमण कराया जाएगा।