कुल प्रमुख प्रफुल्ल नागर का मनोनयन निरस्त
ज्युस पिला कर तोडा अनशन
उदयपुर, राजस्थान विद्यापीठ एवं कुल कर्मचारी संघ द्वारा आमरण अनषन एवं क्रमिक अनषन बुधवार को तीसरे दिन भी श्रमजीवी महाविद्यालय के बी.बी.एम. परिसर में जारी रहा संघ के महामंत्री डॉ. हेमषंकर दाधीच ने बताया कि विद्यापीठ के प्रशासन द्वारा आज दो दौर की वार्ता चली। वार्ता में वाइस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा, सचिव डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना, वरिष्ठ लेखाधिकारी डॉ. हरीश शर्मा, डॉ. ललित पाण्ड्ेय, पीठ स्थविर प्रो. एस.के. मिश्रा एवं संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर : संघ के अध्यक्ष सुभाष बोहरा ने बताया कि दो दौर की बातचीत में यह निर्णय लिया कि जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल की व्यवस्थापिका भंग व कुल प्रमुख प्रफुल्ल नागर के मनोनयन को निरस्त करने पर सहमति होने के बाद कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। संघ के पदाधिकारियों ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हम सभी कार्यकर्ताओं की जीत है।
गौरतलब है कि विद्यापीठ एवं कुल की साधारण सभा ने २८ जुलाई, २०१२ को प्रफुल्ल नागर के प्रति अविश्वास व्यक्त करते हुए मनोनयन निरस्त करने के निर्देश दिये थे। साधारण सभा ने इस बात की नाराजगी जाहिर की कि प्रफुल्ल नागर में असंवैधानिक, अनुचित कार्य किए और स्वयं को चांसलर घोषित कर दिया। इसी बात को लेकर साधारण सभा ने इनका मनोनयन निरस्त करने का प्रस्ताव पारित हुआ था। अब कुल प्रमुख का दायित्व आगामी व्यवस्था तक मुख्याधिष्ठाता को दिया गया है।
मेडिकल टीम द्वारा जांच : जांच करने पर हीरालाल चौबीसा का स्वास्थ्य स्थिर लेकिन गिरावट पाई गई। उनका रक्तचाप १०७-६७ था। कार्यकर्ताओं व प्रशासन में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो गई थी।
ज्युस पिला कर तो$डा अनशन : दोपहर ३ बजे वाइस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने तीन दिन से आमरण अनशन बैठे हीरालाल चौबीसा को ज्युस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया।
व्यवस्थापिका भंग: जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल की व्यवस्थापिका भी साधारण सभा के निर्णयानुसार भंग कर दी गई है।
क्रमिक अनशन पर बैठे: अनशन पर बैठे हीरालाल चौबीसा के साथ श्रीमती लता शर्मा, सुरेश, रमेश वसीटा इनके साथ क्रमिक अनशन पर बैठे।
कल से विधिवत चलेगा विद्यापीठ : संघ के कोषाध्यक्ष भगवती लाल सोनी ने बताया कि संघ की सभी मांगो पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय होने के बाद कल से विद्यापीठ का विधिवत कार्य चलेगा।
विद्यापीठ केम्पस रहे बंद: संघ के अध्यक्ष सुभाश बोहरा ने बताया कि विद्यापीठ के अजमेर, झाडोल, हडुण्डी, सलुम्बर, डबोक केम्पस, केन्द्रीय यूनिट, सरस्वती यूनिट, माश्रम, उदयपुर पूर्ण रूप बंद रहे।
इनकी उपस्थिति रही: धरने में सैंक$डों विद्यापीठ के कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिनमें पच्चास से अधिक महिलायें उपस्थित थी प्रमुख रूप से डॉ. एस.के. मिश्रा, डॉ. सी.पी. अग्रवाल, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. पी.के. पंजाबी, भगवती लाल सोनी, यग्नेष नागर, डॉ.सत्यभूशण नागर, डॉ. दिलिप सिंह चौहन हर्शनारायण दाधीच, कौशल नागदा, डॉ. संजीव राजपुरोहित, किशन सिंह राव, हरीश राजौरा, इंदर लाल दषोरा आदि उपस्थित थे।