20 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी
10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की घोषणा
जयपुर को पाउटर मिल्क प्लांट और सुमेरपुर(पाली) को कैटल मिल्क प्लांट
विद्यार्थी मित्रों के मानदेय में 25 फीसदी बढोती, 1 जुलाई 2012 से लागू
आईआईटी और आईआईएम में प्रवेश पर गरीब छात्रों को एक लाख की फीस पर पचास हजार की छूट
सड़कों के लिएओ करोड़ों का प्रावधान
राजस्थान लोकसेव गारंटी आयोग बनेगा
हर पंचायत को मानिटरिंग के लिए कंप्यूटर
नई पवन ऊर्जा नीति
100 से कम आबादी वाली ढाणियों और 300 तक आबादी वाले गांवों में भी बिजली
भीलवाड़ा, बूंदी और अलवर को चंबल नदी का पानी
नागौर लिफ्ट कैनाल परियोजना के लिए 431 करोड़
लिंग परीक्षण रोकने के लिए टास्क फोर्स
नागौर नावां के गांवों में पेयजल के लिए 125 करोड़
1 लाख तक की आय वाले दंपतियों को 1000 रुपए का चिकित्सा अनुदान
निसंतान दपंतियों को 20 हजार रुपए का चिकित्सा अनुदान
दस लाख गरीब ग्रामीणों को तीन साल में आवास
16 करोड़ की लागत से खोले जाएंगे पुस्तकालय
कोटा में ट्रिपल आईटी खोलने के लिए 100 एकड़ भूमि की जाएगी आवंटित
अल्पसंख्यकों को आईआईटी में प्रवेश पर 1 लाख रुपए के पुनर्भरण और एक हजार रुपए मकान किराए की घोषणा
आरपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे
आईआईटी, पीईटी, पीएमटी की कोचिंग के लिए कोटा में कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे, एससी-एसटी के छात्रों को कोचिंग दी जाएगी
जोधपुर और कोटा में आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे
अलवर, भरतपुर, कोटा और बारां में एससी की छात्राओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी
आठवीं कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र को विशेष लर्निंग लैपटाप दिया जाएगा़
राजकीय और इंजीनियरिंग कालेज में इंग्लिश लैंग्वेज लैब बनाई जाएगी
साथ ही राजकीय कालेजों में इंग्लिश बुक्स लाइब्रेरी
महत्वपूर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दस गुना बढ़ेगी, प्रथम पुरस्कार पाने वालों को सरकार की ओर से 50 हजार मिलता था, अब मिलेगा 5 लाख
अलवर, सीकर, पाली, नागौर में खेल संकुल की स्थापना
उदयपुर में खेल स्टेडियम बनेगा
करौली में कबड्डी एकेडमी की स्थापना होगी
कोटा में नौकायान एकडेमी व जैसलमेर में बासकेट बाल एकेडमी की स्थापना होगी
250 से 500 वाली आबादी वाले गांवों को सड़कों को जोड़ा जाएगा
2036 किलोमीटर लंबे मेगा हाईवे बनाए जाएंगे, इनमें कोटपूतली-नीमकाथाना, भरतपुर-अलवर-बहरोड़, मथुरा-भरतपुर, चौमूं-रेनवाल, रावतसर-हिसार, केकड़ी-देवली, रेवाड़ी सीमा से लक्ष्मणगढ़, जालौर से देवधर आदि शामिल।
राज्य में 25 प्राइमरी हेल्थ सेंटर को सीएचसी में बदला जाएगा। साथ ही 120 नए पीएचसी खोले जाएंगे।
300 नए सब चिकित्सा सेंटर खोले जाएंगे, अस्पतालों में 100 बैड वाले वार्ड बढ़ाए जाएंगे।
11 हजार 590 मेगावाट की 14 बिजली परियोजनाओं को मंजूरी
जयपुर में खुलेगी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी
125 सीसी तक के टू व्हीलर सस्ते होंगे। वैट 8 से कम कर 4 फीसदी
10 लाख से ज्यादा कीमत की कारों पर वैट कम
जयपुर भरतपुर में नए प्रादेशिक परिवहन कार्यालय
स्नातक बेरोजगारों को 650 रुपए बेरोजगारी भत्ता
नए जिलों के गठन के लिए कमेटी
कर्मचारियों का चिकित्सा शुल्क नहीं लगेगा
पेट्रोल पर वैट दर 2 प्रतिशत कम। लगभग 1 रुपए 5 पैसे पेट्रोल सस्ता
तंबाकू, पान मसाले महंगे होंगे, वैट 40 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत