उदयपुर, १२ दिसम्बर। राजस्थान पुलिस महानिदेशक ने शहर के एक ओर अपराधी पकडवाने पर ५० हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है। इससे पूर्व आये दिनों व्यापारियों को प*ोन पर धमकी देकर पि*रौती मांगने वाले अपराधी आजम पर ५० हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था।
जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि आरोपी रशीद के खिलाफ शहर के कई थानों में खिलाफ हत्या, अपहरण, फिरौती, लूट, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के दो दर्जन से अधिक मामले चल रहे है। इन प्रकरण में भी आरोपी लम्बे समय से फरार हो उदयपुर का चिन्हित अपराधी है। रशीद पिछले दिनों एक विवाह समारोह से अपनी पुरानी रंजिश के चलते इमरान उर्प* टोंकियो के अपहरण व हत्या के मामले में भी वांछित चल रहा है। इस अपराधी पर पहले २ हजार का ईनाम घोषित किया था। इसके बाद इस ईनाम को बढाकर ४ हजार कर दिया था। फिर भी गिरप*त में नहीं आने पर इसकी प*ाइनल पुलिस अधीक्षक द्वारा राज्य के पुलिस महानिदेशक को जयपुर भेजी गई। जिस पर पुलिस महानिदेशक ने ५० हजार रूपए ईनाम घोषित किया।
रशीद पर भी ५० हजार का ईनाम
Date: