उदयपुर, सम्पूर्ण भारत में एक मात्र संचालित रबर टेक्नोलोजी पोस्ट डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। ए आई सी टी ई, नई दिल्ली व प्राविधिक शिक्षा मण्डल, राजस्थान सरकार, जोधपुर से मान्यता प्राप्त यह डेढ वर्षीय पाठ्यक्रम विद्या भवन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, उदयपुर में संचालित होता है।
प्रवेश संयोजक प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि यह पाठ्यक्रम हेसेट्री, जे के टायर समूह, इण्डियन रबर इन्स्टीट्यूट तथा रबर-टायर उद्योगों के मार्गदर्शन में संचालित होता है। उल्लेखनीय है कि रबर व टायर टेक्नोलोजी में पूरे देश में लगभग साठ हजार कार्मिकों की मांग है।