उदयपुर हडताल पर उतरे यूआईटी ठेकेदारों ने बुधवार दोपहर को यूआईटी के सहायक लेखाधिकारी के कमरे पर ताला जड दिया। इस घटना से पहले ठेकेदारों और सहायक लेखाधिकारी एलएल कुमावत के बीच बहस भी हुई।
जानकारी के अनुसार बिल पास करने को लेकर बुधवार को कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष सिद्घार्थ शर्मा और पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सोनी के नेतृत्व में ठेकेदारों के सहायक लेखाधिकारी के कक्ष में पहुंचे। यहां पर कुछ देर के लिए ठेकेदारों और सहायक लेखाधिकारी के मध्य तर्क वितर्क का दौर चला। उसके बाद बहस शुरू होने से माहौल गरमाया गया। इसी बीच सहायक लेखाधिकारी अपनी कुर्सी से उठकर कमरे से बाहर निकले और इसी दौरान ठेकेदारों ने उनके कमरे पर ताला जड दिया।
ठेकेदारों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना : खनन कार्य के लिए शॉर्ट टर्म परमिट नहीं मिलने से हडताल पर चल रहे यूआईटी ठेकेदारों ने बुधवार को अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया। अध्यक्ष सिद्घार्थ शर्मा ने बताया कि समस्या समाधान नहीं होने तक धरना जारी रहेगा। इधर, नगर परिषद के ठेकेदारों की भी हडताल बुधवार को भी जारी रही।