उदयपुर, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आई.वी.त्रिवेदी ने कहा कि मीरा कन्या महाविद्यालय में क्षमता संवद्र्घन एवं व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाएंगे ताकि छात्राएं प्रतिद्वंद्विता के दौर में हर क्षेत्र में श्रेष्ठ साबित हो सके।
डॉ.त्रिवेदी मंगलवार को मीरा कन्या महाविद्यालय सभागार में छात्रा संघ कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह पर मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्राएं रचनात्मक कार्य से जुडने के साथ ही परस्पर नवाचारों को भी जीवन में अपनाएं यही समय की मांग है। समारोह के विशिष्ट अतिथि नन्दगंगा मानव सेवा समिति के अध्यक्ष भरत शर्मा ने महाविद्यालय में केन्टीन हेतु फर्नीचर उपलब्ध कराने तथा महाविद्यालय के विकास में सत्त सहयोग करने की बात कही। समारोह में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.सविता जोशी ने स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय की आवश्यकताओं की और ध्यान आकर्षित किया। छात्रा संघ अधिष्ठाता डॉ.निर्मला मेहता ने छात्रा संघ कार्यकारिणी का परिचय दिया। इस मौके पर छात्रा संघ कार्यकारिणी को बेज धारण करा शपथ दिलाई गई। छात्रा संघ अध्यक्ष चन्दा कुमावत ने महाविद्यालय विकास के लिए प्रतिबद्घता जताई। आभार कुसुम चौबीसा ने जताया जबकि संचालन मंजु त्रिपाठी ने किया।