बाँसवाड़ा / उदयपुर , सम्भाग का सबसे बड़ा डेम माहि बजाज सागर बांध शनिवार को लबालब हो गया , और शनिवार को शाम सात बजे बाँध के सभी 16 गेट खोल दिए ,
बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर हे और शनिवार शाम सात बजे जब बांध के गेट खोले गए तब बांध का लेवल 281.25 मीटर हो गया था और पानी की आवक बराबर जारी थी डेम के गेट खोलने के पूर्व सायरन बजा के चेतावनी दी गयी थी ,
बांसवाडा वासियों को ये नजारा करीब 5 साल बाद देखने को मिला हे , संडे को दिन भर शहर वासियों की भीड़ लगी रही और वह मेले सा माहोल रहा