उदयपुर, उदयपुर के पन्नाधाय राजकीय चिकित्सालय में शीघ्र ही दिव्य मदर मिल्क बैंक की स्थापना होगी। अब मासुम शिशुओं को आसानी से उपलब्ध हो सकेगा मां का दूध। राज्य सरकार व मां भगवती विकास संस्थान उदयपुर की पहल पर हो रही है कवायद। यह जानकारी योग गुरू देवेन्द्र अग्रवाल ने दी।
इस केन्द्र पर महिला स्वेच्छा से ठीक उसी तरह से दुग्धदान कर सकेगी जैसे लोग रक्तदान करते है। राज्य सरकार ने दिव्य मदर मिल्क बैंक हेतु सक्षम स्तर से स्वीकृति देते हुए राजकीय पन्नाधाय चिकित्सालय उदयपुर में निशुल्क रूप से स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
शिशुओं को मां का दुग्ध मिलने से भविष्य मे निमोनिया, एलर्जी,अस्थमा, कैंसर जैसी जटिल रोगों से मुत्ति* मिल सकेगी। दिव्य मदर मिल्क बैंक राजस्थान का पहला केन्द्र है इससे पहले सुरत बैगलोर एवं पुणे में इस प्रकार के केन्द्र स्थापित हो चुके है। संस्थान का मुख्य उदेश्य स्तनपान को बढावा देना है।