लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ बने मोतीमगरी के अध्यक्ष
उदयपुर, महाराणा प्रताप स्मारक समिति, मोतीमगरी उदयपुर के बुधवार को संपन्न हुए चुनाव में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किए गए।
महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोतीमगरी के चुनाव अधिकारी सेवानिवृत आरएएस जी.एल. तिवारी ने बताया कि समिति के संपन्न चुनावों में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अध्यक्ष, एस.एस. राणावत उपाध्यक्ष, सचिव युद्धवीर सिंह शक्तावत, संयुक्त सचिव पी.सी. शर्मा तथा कोषाध्यक्ष पद पर एस.पी. राठौड़ का निर्वाचन किया गया। नवीन कार्यकारिणी शीघ्र ही अध्यक्ष श्री मेवाड़ की अगुवाई में प्रताप स्मारक समिति मोतीमगरी में पर्यटन विकास के लिए पुरजोर कार्य करेगी। महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोतीमगरी के कर्मचारियों सहित अन्य अनेक पर्यटन संगठनों ने नवीन कार्यकारिणी का स्वागत किया है। उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष श्री लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ विगत तीन वर्षों से समिति की कार्यकारिणी में बतौर उपाध्यक्ष कार्यरत थे।