उदयपुर, । रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपनी ही सरकार के एक मंत्री को ज्ञापन देने से वंचित रहना पडा। ज्ञापन देने वालों को पुलिस ने मंत्री तक पहुँचने ही नहीं दिया तथा मंत्री भी अपने वाहन मे बैठ कर रवाना हो गए। प्रकरण के अनुसार शनिवार रात में पार्टी कर अपने साथियों के साथ लौट रहे वार्ड एक पार्षद दुर्गा मीणा के पति बंशी लाल की फतहसागर मार्ग पर रात्री गश्त कर रहे पुलिसकर्मियो ने मारपीट कर दी। घटना से आक्रोशित दुर्गा मीणा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं रविवार सवेरे गुरू गोविन्द सिंह स्कूल पहंचे जहां वे विद्यार्थी सेवा केन्द्र का उदघाटन करने आए शिक्षामंत्री मा.भंवर लाल मेघवाल को ज्ञापन देना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को मंत्री तक पहुँचने ही नहीं दिया। इस दौरान कार्यक्रम समाप्ति पर मंत्री भी अपने वाहन में बेठे और रवाना हो गए। सायरान की आवाज सुन पुलिस ने पुनः कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खदेड दिया। इस पर ज्ञापन से वंचित डीआईडी सदस्य् देवाली निवासी अरूण टांक, पार्षद भरत आमेटा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस उपअधीक्षक पश्चिम दयानन्द सारण के साथ तीखी नोक झोंक हो गई। इस दौरान खेल मंत्री मांगी लाल गरासिय की गाडी रोक उन्हें ज्ञापन दिया तथा मुख्य्मंत्री , गृहमंत्री को ज्ञापन फेक्स कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
उल्लेखनीय् है कि शनिवार साय् फतहसागर झील दर्शन वाटिका के समीप खेत पर आयोजित पार्टी में शरीक होकर शराब के नशे में पार्षद पति बंशी लाल अपने साथी नाहर सिंह, मेघराज उदय्ालाल के साथ लोट रहे थे। इस दौरान गश्ती दल द्वारा पूछताछ करने पर विवाद हो गया। इस पर पुलिस ने बंशी लाल की पिटाई कर साथियों सहित उसे थाने लेकर आये जहां मेडिकल करवाया। इसकी सूचना मिलने पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष जय प्रकाश निमावत, पार्षद दल प्रतिपक्ष नेता मो.अय्यूब सहित कांग्रेस कार्य्कर्ताओं अम्बामाता थाने पहुंचे। जहां पुलिस उपअधीक्षक पश्चिम दयानंद सारण द्वारा चारो को जमानत पर छोडने एवं बंशी लाल द्वारा दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट देने पर जांच करने का आश्वासन देकर सभी कांग्रेस कार्य्कर्ताओं शिक्षामंत्री को ज्ञापन देने आए।
don’t think so udaipur police is not powerfull and servent of local minister like “PARSHAD” .
yes i agree with that.