उदयपुर, शहर के वार्ड नम्बर ४० में टेकरी मादडी मेन रोड पर आनंद विहार कालोनी में आरक्षित भूमि को यूआईटी द्वारा आवंटन करने पर क्षेत्रवासियों ने यूआईटी में अध्यक्ष के कक्ष में जमकर हंगामा किया।
आनंद विहार क्षेत्रवासी अपनी शिकायत लेकर सोमवार सुबह क्षेत्रिय पाष्रद वंदना पोरवाल व विकास समिति अध्यक्ष गिरधारीलाल शर्मा के नेतृत्व में यूआईटी पहुंचे तथा यूआईटी चेयरमेन रूप कुमार खुराना व सेकेट्री आर.पी.शर्मा से भेंट की। जहां वंदना पोरवाल ने बताया कि आनंद विहार में आरक्षित रखी गयी भूमि पर क्षेत्रवासी लम्बे समय से सामुदायिक केन्द्र या पार्क विकसित करने की मांग कर रहे है। और अब यूआईटी ने इसको आंवटित कर दिया। जब अपनी शिकायत पर चेयरमेन और सचिव से संतोषप्रद जवाब नहीं मिला तो लोगों का गुस्सा फूट पडा। ओर सचिव से गहमागहमी हो गई। काफी देर चली बहस के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। इस दौरान चेयरमेन ने कक्ष के बाहर भीड जमा हो गयी। पार्षद वंदना पोरवाल ने कहा कि यूआईटी को अपनी कमाई के बजाय जनहित को ध्यान में रखना चाहिए था लेकिन इसको अनदेखा कर आरक्षित भूमि को आंवटित कर दी गयी।