उदयपुर, । प्रतापनगर थाना पुलिस ने बैक के अधिकृत अधिकारी व अन्य के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुमावतपुरा निवासी चन्द्रप्रकाश पुत्र रेणमल कतेजा ने परिवाद जरिये एस बी बी जे बैंक के अधिकृत अधिकारी रमेशचन्द्र पुत्र रामचन्द्र शर्मा, सूरजपोब बैंक शाखा के मेनेजर देवीलाल मीणा, के अलावा हिरणमगरी सेक्टर ८ निवासी हितेश, सुनिल पुत्र आर सी आचार्य ढेबर कोलोनी निवासी रमिला पत्नी नरेश वाघेला, न्यू अरविन्द नगर निवासी सरोज पटेल पत्नी परेश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि प्रतापनगर स्थित नगर विकास प्रन्यास के आवासिय भूखण्ड पर ५ लाख ४ हजार रूपये का बैंक से ऋण लिया। था। उसके बाद आरोपियों ने ४ मई ०५ फर्जी दस्तावेज तैयार कर तैयार कर भूखण्ड की निलामी कर सरोज के नाम रजिस्ट्री करवा दीं। इसपर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।