उदयपुर, मां ने पुत्र एवं पुत्र वधु के खिलाफ फर्जी दस्तावेज से कम्पनी के शेयर अपने नाम करने की धोखाधडी करने का प्रकरण पुलिस में दर्ज करवाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मेसर्स मधूवन केमिकल्स एण्ड फर्टीलाइजर्स कम्पनी मालिक न्यू फतहपुरा निवासी चम्पादेवी पत्नी रामसिंह राडोड ने परिवाद जरिये अपने पुत्र हर्षवर्धन सिंह, विक्रमादित्य सिंह, एवं पुत्र वधु अरूणा पत्नी विक्रमादित्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि आरोपी हर्षवर्धन एवं अरूणा बतौर मेनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम करते थे। दोनों आरोपियों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज जरिये जोधपुर न्यायालय में रिट दायर कर ६ जुलाई १२ को फतहपुरा स्थित मकान अपने नाम करवा लिया। इसका पता चलने पर दस्तावेज पेश कर२८ अगस्त १२ आरोपियों की रिट खारिज करवाई। फर्जी दस्तावेज जरिये मकान अपने नाम करने की धोखाधडी करने का खुलासा होने पर कम्पनी के खातों की जांच की तो उसमें जमा कम्पनी के ५ लाख २० हजार रूपये के शेयर होल्डींग को फर्जी दस्तावेज जरिये २ जून ०६ को आरोपी विक्रमादित्य ने २ लाख १७ हजार ५०० शेयर तथा हर्षवर्धन ३ लाख २ हजार ५०० शेयर अपने नाम करवा लिये।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।