धरियावद, समिति धरियावद के अन्र्तगत ग्राम पंचायत चरी के पहाडा गॉव के सेकडो घर ३ सितंबर से अंधेरे में है। विधुत के अभाव में ग्रामीणों को २१ दिनो से अंधेरे में जीवन व्यापन करना पड रहा है। विभाग के द्वारा पहाडा गॉव में लगाई गई दोनो विधुत ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण यह स्थिति बनी हुई है।
इस क्षेत्र के करीब १०० से भी अधिक परिवारो में लाईट विगत कई दिनो से बन्द है जिसके अन्र्तगत ७० बी पी एल कनेक्षन तथा ३० सामान्य कनेक्षन लगे हुएं तथा कई घरो में आज दिन तक बी पी एल कनेक्षन नही किएं जाने से उन्हे वैसे ही अंधेरे में जीवन व्यापन करना पड रहा है।
अजमेर विधुत वितरण निगम के सहायक अभियन्ता एम के चौहान ने बताया कि पहाडा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण लाईट बन्द है, तीन बार ट्रांसफार्मर लगाएं गएं थे तथा दो दिन पूर्व ही दूसरा ट्रासंफार्मर लगाया गया है फिर भी आज लाईट बन्द हे तो उसकी जांच करवाकर उचित व्यवस्था की जावेगी।