उदयपुर, १३ जुलाई। उदयपुर बिल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर सभापति श्रीमती रजनी डांगी ने उनके कार्यालय में भेंट की और उदयपुर के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश चौधरी, महासचिव शांतिलाल जैन सहित श्याम बी गुप्ता, राकेश भाणावत, विरेन्द्र बाप*ना आदि पदाधिकारियों ने सभापति के समक्ष उदयपुर की झीलों की सप*ाई में एसोसिएशन के सहयोग की पेशकश की। उन्होंने सभापति को बताया कि यदि नगर परिषद निकाली गई जलकुंभी व अन्य कचरा उठवाने में सहयोग प्रदान करें तो झीलों की जलकुंभी और जलीय घास हटाने को एसोसिएशन पर्याप्त मानव श्रम की व्यवस्था कर सकता है। सभापति ने उनकी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस संबंध में जल्दी ही कोई रूपरेखा तैयार की जाकर उन्हें अवगत कराया जायेगा।
बिल्डर्स एसोसिएशन ने की सभापति से चर्चा
Date: