उदयपुर। जयपुर से रामदेवरा के लिए दर्शन करने निकले जातरूओं ने हल्दीघाटी में रतन जोत के बीजों को फल समझ कर खा लिया, जिससे 16 में से 13 की हालत गंभीर हो गई। ये लोग उल्टियां करते हुए बेहोश हो गए, जिनको बाद में एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जयपुर में सांगानेर गेट के करीब 16 लोग रामदेवरा (जोधपुर) दर्शन करके लौट रहे थे। इस दौरान हल्दी घाटी में रूके और वहां पर इन लोगों ने रतन जोत के बीजों को बादाम समझकर खा लिया, जिससे थोड़ी ही देर में 13 लोगों की हालत बिगडऩे लगी और बेहोशी छाने लगी। बच्चे और महिलाएं तो वहीं बेहोश हो गई, जिन्हें 108 एम्बुलेंस से एमबी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के बाद इन लोगों की हालत में सुधार आया है। यहां अस्पताल में आदित्य पिता कमल, बुद्धि प्रकाश पिता मुकुंददास, राकेश पिता राधा किशन, उर्मिला पिता प्रहलाद, बाबू पिता गिरिराज, अनिता पिता प्रहलाद, कन्नू पिता गिरिराज, बन्नी पिता नारायण, निकिता पिता बुद्धि प्रकाश, निक्कू पिता बुद्धि प्रकाश, शांति बाई पत्नी रमेश, उमा देवी पत्नी बुद्धि प्रकाश को भर्ती किया गया है।