उदयपुर। फील्ड क्लब के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। नाम भरने के बाद आज शाम तक नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया होगी। उसके बाद तय हो पाएगा कि तीन पदों और ७ कार्यकारणी सदस्यों के लिए कितने उम्मीदवार मैदान में है? यह चुनाव 30 मार्च को प्रस्तावित है।
क्लब चुनाव को लेकर उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारणी सदस्यों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया हो चुकी है। आज शाम तक नाम वापस लेने का समय है, उसके बाद तय हो पाएगा कि कौन उम्मीदवार मैदान में है। क्लब के सचिव पद के लिए डॉ. अनूप शर्मा, नरेंद्र बागरेचा, राजदीप गोयल, एसपी छाबडा, श्रीमती सूरज शर्मा, टीनू मांडावत तथा उमेश मनवानी ने उम्मीदवारी रखी है। उपाध्यक्ष पद के लिए परमेश्वर धर्मावत, श्रीमती सूरज शर्मा तथा यशवंत आंचलिया ने नामांकन दाखिल किया है। कोषाध्यक्ष के लिए अनीश धींडा, दिनेश भंडारी, ललित चोरडिय़ा तथा वीरेन्द्र नाहर ने नामांकन किया है। इसी प्रकार सात कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हंै।
वर्तमान कार्यकारिणी : क्लब की वर्तमान कार्यकारणी में सचिव के पद पर एसपी छाबड़ा, उपाध्यक्ष यशवंत आंचलिया, कोषाध्यक्ष मनीष नलवाया और पांच कार्यकारणी सदस्यों में राकेश चोरडिय़ा, ललित शर्मा, अब्बास अली, जसप्रीत पाहवा और अनीश सिंह है।
इनके बीच मुकाबला : फील्ड क्लब के सचिव पद के चुनाव के लिए इस बार डॉ. अनूप शर्मा और एसपी छाबड़ा में कड़ा मुकाबला है। शाम तक ही स्थिति तय हो पाएगी कि इस पद के लिए कितने उम्मीदवार मैदान में हैं? जानकारी के अनुसार इस बार सात सदस्यों के लिए चुनाव होंगे। पहले पांच कार्यकारणी सदस्य चुने जाते थे। इस बार उम्मीदवारों द्वारा दी जाने वाली पार्टियों पर खुद ही थोड़ा अंकुश लगाते हुए नियंत्रण किया गया है, लेकिन फिर भी सचिव, उपाध्यक्ष, और कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने क्लब के सदस्यों से अलग-अलग संपर्क करना शुरू कर दिया है। चुनाव के इस माहौल में शाम होते ही क्लब में आम दिनों की अपेक्षा सरगर्मियां बढ़ जाती है और हर टेबल पर चुनावी मुकाबले की चर्चा होती है। उम्मीदवार भी रोज क्लब आकर सभी सदस्यों को अपने समर्थन के लिए आग्रह कर रहे हैं।
फील्ड क्लब के चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मियां
Date: