चित्तौडगढ, कोतवाली थाना क्षैत्र में महिला एवं बाल चिकित्सालय में स्थित टैक्सी स्टेण्ड के पीछे झाडियो में एक दिन के नवजात शिशु के मिलने की जानकारी मिली है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सवेरे महिला एवं बाल चिकित्सालय के सामने की ओर स्थित टैक्सी स्टेण्ड पर एक शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। जिस पर लोगो ने टैक्सी स्टेण्ड के समीप झाडियो में जाकर देखा तो एक नवजात बालिका दिखाई दी। लोगो ने तुरन्त पुलिस को फोन किया पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बालिका को चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया जहां वह उपचाररत है। पुलिस ने बताया कि एक दिन की नवजात बालिका को अज्ञात महिला झाडियों में फैंक कर चली गई थी। इस संबंध में अज्ञात महिला के विरूद्व ४१७ भादस में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया गया।