उदयपुर, पति ने पत्नी खिलाफ जेवर चुराकर कथित प्रेमी के साथ फरार हो जाने का प्रकरण पुलिस में दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरणमगरी थानान्र्तगत सेक्टर नो निवासी सर्वत्र कुमार पुत्र प्रेमचंद गोतम ने पत्नी निर्मला, मामा कलाव$ड थाना हरियाणा निवासी सतपाल पुत्र किशनलाल भारद्वाज व उसके पुत्र अजय उर्प* बिट्टू के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि ८ दिसम्बर ०६ को निर्मला के साथ विवाह हुआ था। व्यवसायिक काम से बाहर जाना प$डता था तथा मामा व उसका पुत्र घर आया करता था। गत दिनों घर पर रिश्तेदार अजय को पत्नी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखने पर पिता पुत्र को घर आने से मना कर दिया था। २१ अक्टूबर ११ को मैं कार्यवश बाहर गया था एवं मेरे माता पिता पुत्र निलेश्वर के लेकर बाजार गये थे। इस दौरान पत्नी पेटी से मां की सोने की चैन, अंगठी, टोकरिया, चांदी के दो जो$डी पायजेब व २० हजार रूपये निकाल कर आरोपियों के साथ प*रार हो गईं सम्पर्क करने पर आरोपियों के मोबाइल बंद मिले।