उदयपुर, शहर के समीप बडी तालाब में प्रशिक्षण के दौरान पानी में डूबने से सेना के हवलदार की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार सवेरे बी कम्पनी २५ राजपूत सी/ओ ५६ एपीओं के हवलदार गोकुलपुर पोस्ट बडेद तारघर पुहाना तहसील पि*रोजपुर जिला मेवात हरियाणा निवासी उमर मोहम्मद(३६) पुत्र रोशन मुस्लिम की प्रशिक्षण के दोरान बडी तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक को बाहर निकलवा पोस्टमार्टम करवा शव कम्पनी कमाण्डर कप्तान जेरी मेथ्यू को सुपुर्द किया। पूछताछ में पता चला कि कम्पनी के जवान शनिवार सवेरे प्रशिक्षण के लिए ब$डी तालाब आये थे। सवेरे ८ बजे जवान शरीर पर असलाह लेकर पानी में रस्सी के सहारे एक छोर से दूसरे छोर की तरप* जा रहा था।बीच में रस्सी छूट जाने पर वह पानी में डूब गया। इस दौरान मोके पर मौजूद अन्य जवानों की मदद से तलाश करने पर उसका पता नहीं चल पाया। इस पर जोधपुर से हेलीकॉप्टर से सेना के गोताखोर को बुलवाकर एवं स्थानिय गोताखोर की संयुत्त* टीम ने करीब ६ घण्टे बाद हवलदार के शव को बाहर निकालने में सप*लता मिली। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक पश्चिम दयानंद सारण मय जाप्ता मोके पर पहुच कर मृतकका शव एमबीचिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने कम्पनी कमाण्डर कप्तान जेरी मेथ्यू की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जॉच शुरू की। समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम कार्यवाही की जा रही थी।