उदयपुर, विज्ञान महाविद्यालय में केमेस्ट्री प्रयोगशाला में अव्यवस्थाओं के विरोध में प्रथम वर्ष के छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर जमकर हंगामा किया।
छात्र संघर्ष समिति के छात्र नेता दीपक शर्मा ने बताया कि पिछले काफी समय से केमेस्ट्री लेब खराब अवस्था में है। वहां पर पर्याप्त रोशनी भी नहीं है। फर्श टूटा हुआ है, बारिश में छत से पानी टपकता रहता है, केमिकल की बोतलें जगह-जगह फूटी पडी है। पूर्व में अधिष्ठाता को करीब चार बार इस संबंध में ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
हंगामे के दौरान रसायन विभागाध्यक्ष प्रो. के. गोस्वामी की भी छात्रों ने नहीं मानी तथा छात्र कुलपति से मिलने जा पहुंचे। जहां कुलपति ने ७ दिन में प्रयोगशाला की स्थिति सुधारने और मरम्मत का कार्य प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया।