उदयपुर, । पेट्रोल दामों में वृद्घि को लेकर शहर में शुक्रवार को कई संगठनों ने विरोध प्रकट किया तथा कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला तथा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पेट्रोल दामों में वृद्घी के विरोध में आज सुबह से कलेक्ट्री चौराहे पर विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया तथा ११ बजे भाजपा महिला मोर्चा की करीब ५० महिला कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी नगर परिषद सभापति रजनी डांगी के नेतृत्व में कलेक्ट्री पहुंची तथा सरकार, सोनिया गांधी एवं प्रधानमंत्री मनमोहन ङ्क्षसह का पुतला पंू*क कर विरोध जताया एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। प्रदर्शन के तुरन्त बाद ही कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता टेम्पों के पिछे प्रधानमंत्री का पुतला बांधकर आये और उन्होंने सरकार के खिलाप* जमकर नारेबाजी की रूपये की कीमतों में गिरावट की जिम्मेदार सरकार को बताते हुए माकपा के पदाधिकारियों ने कहा कि जनता के दुखदर्द से इस सरकार को कोई लेना देना नहीं है। बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। मेवा$ड शिव सेना ने भी आपात बैठक कर पेट्रोल दामों में वृद्घि का जमकर विरोध किया है।