उदयपुर,सांसद रघुवीर मीणा के अभिनंदन कार्यक्रम का कांग्रेसी पार्षद राजकुमारी मेनारिया द्वारा बहिष्कार करने के बाद राजनीति गरमा गई है।पार्षद के इस कदम को गलत बताते हुए कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर पार्षद राजकुमारी मेनारिया के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।
जिला परिषद सदस्य शारदा रोत, युवक कांग्रेस के ग्रामीण उपाध्यक्ष मदन पंडित, विष्णु पटेल और अर्जुनलाल मेनारिया ने जिलाध्यक्ष को बताया है कि पार्षद ने सांसद के अभिनंदन कार्यक्रम का बहिष्कार कर अनुशासन तोड़ा है। ऐसे में पार्षद के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाए।
यह है मामला: पट्टे को लेकर आ रही समस्या का समाधान करवाने के लिए पिछले रविवार की शाम पानेरियों की मादड़ी स्थित होली चौक नोहरे में सांसद मीणा का अभिनंदन हुआ।
वार्ड 22 की कांग्रेस पार्षद राजकुमारी मेनारिया को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया गया, मगर उन्होंने यह कहते हुए बहिष्कार कर दिया कि जब लोगों को पट्टे ही नहीं मिले तो कार्यक्रम का क्या मतलब? लोग तो अभी भी पट्टे के लिए नगर निगम और यूआईटी के चक्कर काट रहे हैं।