उदयपुर, । बहुचर्चित विदेशी महिला पर्यटक दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे होटल संचालक पर्वत सिंह राणा को उच्च न्यायालय जोधपुर ने बरी कर दिया।
उल्लेखनीय है कि दो वर्षपूर्व उदयपुर के नागानगरी क्षेत्र स्थित एक होटल के संचालक पर्वतसिंह राणा पर एक विदेशी महिला पर्यटक ने जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाया था इस मामले में न्यायालय ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया था सजा के आदेश बाद आरोपी राणा प*रार हो गया था जिसे पुलिस ने काप*ी मशक्ककत के बाद गुजरात से गिरप*तार किया था। आरोपी के अधिवत्त*ा राजेन्द्र सिंह हिरण और विनीत जैन ने बताया कि राणा को बरी कर दिया गया है लेकिन अदालत का आदेश जाने के बाद ही इसकी विस्तृत जानकारी मिल पायेगी।