मंदिर जाते वक्त हुआ हादसा
डूंगरपुर, शहर के न्यू कॉलोनी में मंगलवार को प्रात: मंदिर जाते जिला उपभोक्ता मंच के पीठासीन अध्यक्ष की पत्नी के गल से मोटरसाइकिल सवार अज्ञात उच्चके मंगल सूत्र लेकर भागने में सफल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपभोक्ता मंच के पीठासीन अध्यक्ष एवं न्यायाधीश जी.एस. सुराणा की पत्नी श्रीमती प्रमीला सुराणा मंदिर से लौट रही थी कि बीच राह में सरकारी क्वाटर के निकट एक प्लसर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये दो उच्चकों ने गले मे पहने साढे तीन तोले सोने का मंगल सूत्र पर झपटा मारकर तोड दिया तथा वहां से भाग छूटे। इधर घटनाक्रम के दौरान कुछ कॉलोनी के वाशिंदों ने पीछा भी किया। लेकिन वे भागने में सफल रहे। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी करवाई लेकिन शाम तक भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस घटनाक्रम को लेकर महिलाओं में खासा आक्रोश है। क्यों कि पूर्व में हुई चैन स्नेचिंग की वारदातों का आज तक कोई पता नहीं चल पाया है।