सुखाडिया विवि में एनरोलमेंट का मामला
उदयपुर, । मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की सभी संकायों के प्रथम वर्ष के छात्रों को एनरोलमेंट नम्बर के लिए काप*ी परेशानी झेलनी पड रही है। एनरोलमेंट नम्बर का रजिस्ट्रेशन आन लाइन करना है और उदयपुर के आस पास व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में नेट नहीं चलने के वजह से छात्र परेशान है।
सुखाडिया युनिवर्सिटी के प्रथम वर्ष को इनरोलमेंट करना आवश्यक है और यह रजिस्ट्रेशन आन लाईन भरना है प्रक्रिया सरल है लेकिन उदयपुर शहर के अलावा संभाग की अन्य जगह सागवा$डा, डंूगरपुर, बांसवा$डा आदि क्षेत्रों में नेट सुविधा या तो धीमी है या पिछले दो तीन दिनों से बंद पडी है। उस पर अंतिम तिथि ३१ जुलाई है। छात्र संघ चुनाव नजदीक होने से तिथी आगे भी नहीं बढायी जा सकती ।