इसी साल 11 नए उत्पाद पेश किए गए
उदयपुर , कैच सॉल्ट एण्ड स्पाइसेज, जो कि देश के सबसे उम्दा एफ एण्ड बी ब्राण्डों में एक है ने अपने नेटवर्क को विस्तार देते हुए नए बाजार में कदम रखा। ब्राण्ड कैच 1866 करोड के डीएस ग्रुप का हिस्सा है जिसने मसालों और सीजनिंग उत्पादों की अपनी बडी शृंखला के साथ भारतीय मसाला उद्योग को अभूतपूर्व नयापन दिया है। विस्तार की योजनाओ के तहत कैच अपनी उत्पाद श्रंखला को बडा कर रहा है और स्थानीय स्वाद युक्त खास उत्पादों को जोड रहा है। गुरूवार को होटल ट्राईडेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएस ग्रुप की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट भावना सूद ने कहा कि कैच ने इस वर्ष 11 नए उत्पाद पेश किए हैं जिनमें दो मिक्स एन ड्रिंक श्रेणी में हैं। ये 50, 100 व 20 ग्राम के विभिन्न भंडारण इकाइयों (एसकेय) में मोनो कार्टन्स/ स्प्रिंकलर पैक्स/पाउच में उपलब्ध हैं। इसके अलावा पुदीना चटनी मसाला, रायता , रसम और अचारी मसाला आदि ऐसे उत्पाद हैं जो भारतीय भोजन को और स्वादिष्ट बनाते हैं। नए उत्पाद बनाने से पहले स्थानीय तौर पर बदलते लोगों के स्वाद, इस्तेमाल की सुविधा और किसी खास व्यंजन के लिए अद्भुत सुगंध पर ध्यान दिया जाता है। सांभर पाउडर दक्षिण भारतीय सुगंध सुनिश्चित करता है। शाही पुलाव और बिरयानी मसाला अनोखे मसालों के मिश्रण से बने हैं और ये व्यंजन को स्वादिष्ट बनाते हैं। कैच की मिक्स एन ड्रिंक श्रेणी में पेश मजेदार आमपाना और ऑरेंज पेय कहीं भी, कभी भी तैयार किए जा सकते हैं।