उदयपुर, । पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर बदमाशों ने साथियों के साथ मारपीट कर उन्हें कमरे में बंदी बनाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्योति कोलोनी निवासी प्रतापनगर निवासी कीर्ति पाल ङ्क्षसह पुत्र जसवन्त ङ्क्षसह ने गोगुन्दा हाल प*तहपुरा निवासी भगवत ङ्क्षसह झाला व साथी दिलीप जोशी, नीलम लोढा, अभिजीत शर्मा के खिलाप* हिरणमगरी थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया कि रविवार को आरोपियों ने प*ोन कर डाकन कोटडा स्थित राणावत प*ार्म हाउस पर पार्टी आयोजन में बुलाने पर साथी पानेरियों की मादडी निवासी विजय देव के साथ वहां गया। जहां कुछ समय पश्चात किसी बात को लेकर विवाद होने पर आरोपियों ने मारपीट कर कमरे में बंदी बनाया। आरोपियों के कब्जे से छूटने पर पुलिस को वारदात की जानकारी दी। मारपीट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।