उदयपुर , महाराणा भूपाल चिकित्सालय में सर्जिकल विभाग में नियुक्त डॉ. राजेश राठोड को चिकित्सालय के उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है |
डॉ. राठौड़ उप अधीक्षक के समस्त कार्य , अवकाश स्वीकृति, अराजपत्रित कर्मचारियों के वेतन के बिलों पर हस्ताक्षर, सूचना के अधिकार के तहत कार्य, चिकित्साधिकारी प्रभारी, बी.पी.एल. एवं लिगल सेल के कार्य सम्पादित करेंगे। डॉ. सिंह ने बताया कि डॉ. राठौड़ ऑपरेशन एवं सर्जिकल कार्य पूर्व की भांति सर्जिकल विभाग में भी करते रहेंगे। डॉ. राजेश राठौड़ ने मंगलवार को अधीक्षक कार्यालय में उप अधीक्षक का कार्य भार ग्रहण कर लिया है।
congratulation to dr. Rajesh rathore, really he is very nice person and proffecional dr. Too.
Regards.