स्कूलों में आयोजित होगी प्रदर्शनियां एवं कार्यशाला
उदयपुर, मेवाड फिलेटिक सोसायटी की बैठक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय व्यायामशाला दूधतलाई पर आयोजित की गई। बैठक में डाक टिकट, सिक्के एवं नोटों के संग्रहकर्ता विनय भाणावत का सोसायटी द्वारा सम्मान किया गया।
मेवाड फिलेटिक सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य उत्तम हिरण ने सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष विनय भाणावत का मेवाडी पगडी, गोपाल पालीवाल ने शॉल ओढाकर एवं भूपेन्द्र मल्हारा ने माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में शहर के स्कूली विद्यार्थियों में सिक्के, डाक टिकट, करेंसी नोट आदि संग्रह करने की रूचि पैदा करने हेतु विभिन्न स्कूलों में कार्यशाला एवं प्रदर्शनियां आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में महिला डाक टिकट संग्रहकर्ता श्रीमती अंजना हिरण, रीनी भाणावत, परवीन बानू, श्रीमती भावना शर्मा आदि भी उपस्थित थे। बैठक का संचालन राजेन्द्र सिंह भाटी ने किया।
This need to be popularize among the youngsters….. It is requested to the media persons to highlight such news which has positive impact on the young generation to get involved….