ठंड से कांपी लेकसिटी, पारा 4.8 पर पहुंचा

Date:

उदयपुर, । लेकसिटी में विगत दस दिनों से चल रही शीत लहर के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। सवेरा होते ही जहां धूप का इंतजार होता है वहीं सूर्यास्त के साथ ही सडकों पर सन्नाटा पसर जाता है।

गुरूवार को अधिकतम तापमान २१.८ तथा न्यूनतम तापमान ४.८ डि. सेल्सियम दर्ज किया गया। ठण्डी हवाओं के झोंके दिनभर शरीर पर सूल की भांति चूभते रहे। बच्चों के स्कूट की छुट्टी होने से राहत जरूर मिली लेकिन सर्दी से कोई राहत नहीं मिली। सुबह होते ही घर की महिलाएं बच्चे धूप का इंतजार करते हुए छतों पर दिखे तो कर्मचारी अधिकतर दप*तर का काम छो$ड सुबह-सुबह ठण्डी गलन से भरे ऑफीस के बाहर ही धूप सेकते और चाय की चुस्कीयां लेते दिखे। सुबह की ठण्ड का ये आलम था कि धूप में खडे रहने के बावजूद ठण्ड के मारे हाथ जरकीन और पेंट की जेब में ही रहे। सडकों पर दिनभर दुपहियाधारी पुरूष जेकेट टोपे और मफलर लपेटे नजर आये तो महिलाएं शॉल-स्वेटर, दस्ताने और स्कारफ लपेटे दिखाई दी।

इधर, शाम होते ही शहर का नजारा ही कुछ अलग हो जाता है। ज्यादातर लोग शाम होते ही घरों में दुबक जाते है। कुछ घरों में हीटर लगाकर तो कोई सिगडी लगा आसपास बैठ ठण्ड से निजात पाने की जुगत में लगे रहते है। सर्दी के तेवर इतने तेज है कि आसपास के खुले इलाकों में सर्दी पूरा अपना जोर आजमा रही है। गुलाबबाग, युनिवर्सिटी केम्पस में तो सुबह घास पर बर्प* की परत जम रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले अगले ४- ५ दिनों तक सर्दी के तेवर पडने की कोई उम्मीद नहीं है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...