डूंगरपुर, विगत एक पखवाडे से भी अधिक समय से जिले भर में मौसमी बीमारी के कारण आम जन खासा परेशान नजर आ रहा है और ऐसे में जिलें भर में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी नीम हकीमों की पौ बारह हो गई है। और वे ग्रामीण क्षेत्र की गरीब जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड कर रहे है। यही नहीं जिला मुख्यालय पर स्थित सामान्य चिकित्सालय में भी प्रतिदिन रोगियों की संख्या का अम्बार लगा हुआ है। आखिरकार शुक्रवार को लगातार समाचार पत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाएं रामभरोसे के समाचारों के बाद प्रशासन चेता है। और उपखण्ड अधिकारी वंदना खोईयाल, तहसीलदार नीता वसीटा, ब्लॉक चिकित्साधिकारी तथा बिछीवाडा पुलिस दल के साथ छापी में एक क्लीनिक पर छापा मारा। जहां चिकित्सक के रूप में कार्यरत तलैया निवासी सूरजमल गमैती जो कि मैट्रिक भी नहीं है। आमजन का इलाज कर रहा था। इस मामले में तलाशी के बाद इसके पास सारे दस्तावेज फर्जी पाये गये। इधर उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर क्लीनिक को सीलचस्पा कर दिया है। तथा फर्जी चिकित्सक को एहतिहातन पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
Ese kuch doctr udaipur me b h