उदयपुर. जेल विभाग की ओर से शहर के 76 सेंटर्स पर आयोजित हुई जेल सुरक्षा प्रहरी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। कुछ एक सेंटर्स पर प्रवेश पत्र को लेकर अभ्यर्थियों को थोड़ी बहुत समस्या आई। लेकिन लिस्ट में नाम चेक कर विभाग ने सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने दिया। 24 हजार अभ्यर्थियों में से 70 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। परीक्षार्थियों ने बताया कि एग्जाम में पूछे गए प्रश्न आसान थे। ऑवर ऑल एग्जाम पेपर आसान था। मैथेमेटिक्स पर आधारित प्रश्न कम पूछे गए थे, वहीं अधिकतर प्रश्न क्षेत्रीय सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स से संबंधित थे।