आरोपियों की तलाश के लिए सात टीमों का गठन
उदयपुर। यहां सेंट्रल जेल के बाहर गुरुवार रात पौने आठ बजे भाजयुमो राणा प्रताप मंडल के पूर्व अध्यक्ष नरेश बापना और जेल से जमानत पर छूटे अनिल अग्रवाल पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने खेरोदा निवासी भगवतसिंह को नामजद किया है। भगवतसिंह के साथ दो अन्य युवक भी थे। इसकी तलाश के लिए एसपी अजय लांबा ने सात टीमों का गठन किया है, जो आरोपियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है। इस वारदात में घायल हुए अनिल और नरेश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। गौरतलब है कि सेक्टर 5, गायत्री नगर निवासी अनिल पुत्र प्रेमचंद अग्रवाल को धोखाधड़ी के एक प्रकरण में कुराबड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जिसे जेल भेज दिया गया। कल शाम को अनिल अग्रवाल जमानत पर रिहा हुआ था। उसे लेने के लिए भाजयुमो ग्रामीण मंडल के पूर्व अध्यक्ष नरेश पुत्र गणेशलाल बापना उसके दोस्त पंकज विजयवर्गीय, रवि अग्रवाल, और जगदीश नागदा के साथ जेल पहुंचे थे, जहां अनिल अग्रवाल और नरेश बापना दोनों एक बाइक पर सवार हो कर वहां से रवाना होने वाले ही थे, तभी उदियापोल की तरफ से आए तीन युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी। इस दौरान चार गोलियां दागी गई। जिसमें तीन गोलियां अनिल अग्रवाल और एक गोली नरेश बापना को लगी। वारदात के बाद आरोपी पैदल ही वहां से भाग छूटे। दोनों को घायल भट्टजी की बाड़ी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इस वारदात में शामिल भगवतसिंह ने धोखे से शादी कराने का मामला अनिल अग्रवाल और अन्य के खिलाफ कुराबड़ थाने में दर्ज कराया था।
जेल के बाहर फायरिंग के मामले में एक आरोपी नामजद
Date: