जाँच अधिकारी भी दबा रहे दवा घोटाला

Date:

उदयपुर, सिलिकोसिस खनन क्षैत्र के नाम पर किये गए पांच लाख रूपये की दवा घोटाले एवं मुख्यमंत्री निषुल्क दवा योजना की दवाईयां उंची कीमत पर बेचने के मामले की जांच कर रहे अधिकारी द्वारा जांच के नाम पर लीपापोती कर आरोपी को बचाने के प्रयास किये जा रहे है। बताया जाता है कि राजकीय सामान्य चिकित्सालय में सिलिकोसिस खनन क्षैत्र के प्रभावित मरीजो के उपचार के लिये राज्य सरकार द्वारा पांच लाख रूपये की दवा खरीद के लिये स्वीकृति दी गई थी । स्वामी विवेकानंद राजकीय सामान्य चिकित्सालय के तत्कालिन चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेन्द्र गुप्ता द्वारा टेण्डर प्रक्रिया के माघ्यम से अपनी चहेती फर्म द्वारा उक्त दवा खरीदी जाना बता कर सरकार को चूना लगा दिया । सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी में जानबूझ कर अर्नगल जानकारी देते हुए तथ्यों को छुपाने का प्रयास किया गया । इस दवा घोटाले की जिला कलेक्टर को लिखित षिकायत करने पर मामले की जांच खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी दयाल वाधवानी को सौंपी गई । जांच अधिकारी द्वारा भी तमाम बिंदूओं को दर किनार कर जानबूझ कर घोटाले पर पर्दा डालने का प्रयास किया गया है। गौर तलब है कि क्षैत्र में सिलिकोसिस प्रभावित क्षैत्र मे विभाग द्वारा सर्वे कराया गया था जिसमें प्रभावितो की संख्या न के बराबर है फिर पांच लाख रूपये की दवा कहां गई। उसी प्रकार मुख्यमंत्री निषुल्क दवा योजना की दवाईयां अधिक कीमत पर बेची जाने का मामला उजागर होने के बाद जिला कलेक्टर सहित अन्य उच्च अधिकारियो को की गई षिकायत की जांच भी दयाल वाधवानी को सौंपी गई जिसके प्रमाण राज्य के सभी प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाषित हुए थे । लेकिन जांच अधिकारी वाधवानी उस पर भी लीपापोती कर आरोपी को बचा रहे है। षिकायत कर्ता द्वारा जांच अधिकारी से नही नही मिलने की उम्मीद में जिला कलेक्टर से किसी ईमानदार अधिकारी से जांच कराने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...