मोबाइल रिचार्ज करने के लिए हम स्क्रैच कार्ड इस्तेमाल करते हैं। एटीएम पासवर्ड के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है। लेकिन ध्यान रखे इसे उंगली से स्कैच न करें तो बेहतर । क्योंकि वैज्ञानिकों के मुताबिक इसका कोई हिस्सा शरीर से टच करने पर कैंसर का खतरा है।
इसलिए बेहतर है कि किसी तिल्ली या किसी अन्य चीज से स्क्रैच करे।
यह बात अमेरिका में किए गए एक अध्ययन से सामने आई है। अध्ययन में बताया गया है कि स्क्रेच कार्ड का सिल्वर नाइट्रो ऑक्साइड नाखून से शरीर में चला जाता है।
इससे कैंसर होने की सम्भावना ज्यादा हो जाती है। मेडिकल रिसर्च अथॉरिटी ऑफ अमेरिका ने स्क्रैच कार्ड को लेकर हाल ही में एक अध्ययन किया है। इसमें कहा गया है कि कार्ड में सिल्वर और नाइट्रो ऑक्साइड होता है जो रगड़ने के दौरान नाखून और उंगलियों के माध्यम से शरीर के अंदर पहुंच जाता है।